ठाकुर हरिकेश प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज के छात्राओं को सिखाया गया आत्म सुरक्षा का गुरl
बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ठाकुर हरकेश प्रताप इंटरमीडिएट कालेज व संलग्न प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को सुरक्षा के गुर सिखाए गए। इस दौरान मौजूद महिला थानाध्यक्ष विभा पांडे ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को किसी अजनबी से बातचीत नहीं करनी चाहिये।
मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर हरिकेश प्रताप सिंह इंटरमीडिएट कालेज एवं टी०एच०पी०एस० इंग्लिश मीडियम स्कूल दुदही में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला आत्म सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत नारी शशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग करीब दो घण्टें तक चली ।ट्रेनिंग के दौरान थानाध्यक्ष बिभा पाण्डेय द्वारा छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाये गये। जिसमें यदि कोई छेड़ता है तो उससे बचने का उपाय बताया गया। तथा उनकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर UP 100 ओमेन पावर नवम्बर 1090 होम बायोलेंस 181 चाइल्ड लाइन 1098 एम्बुलेंस 102 108 फायर ब्रिगेड 101 ट्रैफिक कंट्रोल1073 ।
इस दौरान बिभा पाण्डेय कांस्टेबल सबिता राय रीमा यादव दीपमाला यादव बिशुनपुरा थानाध्यक्ष गोपाल पाण्डेय ट्रेनर पीयूष शाही जयप्रकाश मौर्या प्रबंधक जितेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य रेजी जॉय अरविंद राय राजू राय अरविंद यादव राजन गुप्ता संतोष सिंह मनोज गुप्ता सुनील सिंह दुर्गेश यादव रबिन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।
अभिषेक कुमार गाँधी
दुदही कुशीनगर।